Drive Carefully On GT Road As There Are Cameras Installed|जीटी रोड समेत हरियाणा की खबरें

2022-04-28 5

#GTRoad #Sonipat #CCTVCamera
National Highway-44 (GT Road) पर 105 से high speed car चलाई तो Challan घर पहुंचेगा। Ambala's Shambhu Border से लेकर Kundli Border of Sonepat तक 186 kilometer के सफर में 2जगहों पर 200 High-Capacity CCTV Cameras Installed किए गए हैं। इन कैमरों का ट्रायल शुरू हो गया और 31 मई तक चलेगा।वाहन की निर्धारित से ज्यादा गति होने पर कैमरे नंबर प्लेट को स्कैन कर ऑटोमेटिक चालान कर देंगे। सीसीटीवी कैमरे ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर और स्पीड रडार के साथ लगाए गए हैं। हाई डेफिनेशन कैमरे धुंध और रात के समय में भी साफ तस्वीर देंगे। सर्वाधिक छह कैमरे करनाल और अंबाला व पानीपत में तीन-तीन लोकेशन पर लगेंगे।